Thursday, 28 July 2016

Foolish Quotes in Hindi (मूर्खता पर विचार )

  • कपटी लोगों के उकसावे में आकर कोई भी काम करना, एक आत्मघाती कदम होता है. और इसकी हमें एक महंगी कीमत    चुकानी पड़ती है.
    किसी के उकसावे में आकर कोई काम करना → महामूर्खता…..
  • कुछ भी करने से पहले उसका अंजाम जरूर सोच लीजिए, क्योंकि किसी काम को करने के बाद उसके बारे में सोचना मूर्खता है.
    → 
    काम करने के बाद सोचना, मूर्खता…….
  • किसी और बदलने की कोशिश करना मूर्खता है, क्योंकि लोग किसी और के कहने से नहीं बदलते हैं, लोग तभी बदलते हैं जब वो चाहते हैं.
  • भवनाओं में बहकर किसी को भी अपने राज बता देना, एक बेवकूफी भरा कदम है.
  • दूरदर्शी होना मूर्खता का लक्षण है, क्योंकि जो लोग दूरदर्शी नहीं होते हैं….. उन्हें भविष्य में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  • किसी बुरे व्यक्ति से मदद लेना या किसी बुरे व्यक्ति की मदद करना दोनों मूर्खता है.
  • किसी मूर्ख व्यक्ति से बहस करना भी मूर्खता है. क्योंकि किसी मूर्ख से बहस करके हम उससे जीत नहीं सकते हैं.
  • जो व्यक्ति आपको बार-बार धोखा दे रहा हो, उस व्यक्ति पर फिर से विश्वास करना मूर्खता है.
  • मूर्ख लोग दूसरों की जिंदगी में दखल देने में व्यस्त रहते हैं और इसका नतीजा होता है कि वे जिंदगी में तरक्की नहीं कर पाते हैं.
  • जो व्यक्ति आपको अकेला छोड़कर चला गया हो, उसके लिए बैठकर रोते रहना बेवकूफी है.
  • खुद को किसी खास काम का विशेषज्ञ नहीं बनाना मूर्खता है, क्योंकि किसी काम का विशेषज्ञ बने बिना पैसा कमाना मुश्किल होता है.
  • अपने अनिवार्य कामों को टालते रहना मूर्खता है. क्योंकि ऐसा करके हम अपना हीं नुकसान करते हैं.
  • बिना सोचे बोलना या जरूरत से ज्यादा बोलना, दोनों हीं मूर्खता है.
  • जो आपसे प्यार नहीं करता हो, उससे प्यार करना मूर्खता है.
  • किसी के भी सामने अपने मन की बात बोल देना मूर्खता है.

No comments:

Post a Comment

Welcome To Aaj Ka Suvichar
Facebook Page - https://www.facebook.com/aajkasuvichar
Email Id- kumarfriendsclub@gmail.com
Any Feedback Of Post mail Me / Comment Me

Thanks